बिहार डीएलएड 2024 एंट्रेंस एग्जाम का आंसर की कैसे चेक करें
बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम का आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.deledbihar.com
या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं ।
Bihar dled 2024 answer key |
यहां सबसे ऊपर वाले कलाम में एप्लीकेशन नंबर डालना है
और दूसरे वाला कलाम में डेट ऑफ़ बर्थ डालना है
उसके बाद login पर क्लिक ।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। प्रतिभागी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के हल की जांच करने के लिए बिहार D.El.Ed उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
पहले यह परीक्षा मार्च और अप्रैल में होनी थी, लेकिन बाद में 30 मार्च और 31 मार्च 2024 की परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब बिहार D.El.Ed परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को पूरी हो गई है। साथ ही, बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए उत्तर कुंजी प्रकाशित करेगा। बिहार D.El.Ed उत्तर कुंजी के माध्यम से, आवेदक परीक्षा में अपने अंकों और प्रदर्शन का विश्लेषण कर सकते हैं।
Bihar dled answer key
Bihar DLED Exam date - 01 April - 06 May 2024
Bihar DLED Answer key date- 10 May - 15 may 2024
Bihar DLED Result date - 01 Jun - 10 Jun 2024
Bihar DLED college selection date - 15 Jun - 20 Jun 2024
Bihar DLED college Admission date - 25 Jun - 30 Jun 2024
Office website link - click here
Bihar Dled answer Download - Click here
0 Comments