रक्षाबंधन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है।
कच्चे धगों में बंधी
भाई बहनो का प्यार है।
``````Happy Raksha Bandhan``````
राखी का त्यौहार है,
हंथो में थाली लिए बहना तैयार है।
भाई बोला राखी बांध दो,
बहना बोली '''कलाई पीछे''' पहले उपहार दो।
``````Happy Raksha Bandhan``````
मिले है भाई बहन वर्षों बाद,
आंखों में है आंसू ,
दिल में है प्यार है,
मिल के मनाएंगे रक्षाबंधन के त्यौहार है।
``````Happy Raksha Bandhan``````
रक्षाबंधन का त्यौहार आता है
साल में एक बार।
मानाते है भाई बहन,
देते है एक दुसरे को प्यार और उपहार।
``````Happy Raksha Bandhan``````
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको ये भाई बहन का पवित्र
रक्षा-बंधन का त्यौहार।
``````Happy Raksha Bandhan``````
ये कच्चे धागों का है बंधन,
चाह के भी कभी न टूट पायेगा।
बंधेगी राखि कलाई पर,
तिलक माथे पर सज जायेगा।
``````Happy Raksha Bandhan``````
रेनबो की चमक से ज्यादा प्यारी है मेरी बहना,
कोमल सी फूलों से नाज़ुक है मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई परी है मेरी बहना,
सच कहूं ये मेरे घर की लाडली है मेरी बहना।
``````Happy Raksha Bandhan``````
सावन में बारिश का रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहनों के नटखट सा तकरार है,
यही तो प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
``````Happy Raksha Bandhan``````
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे चेहरे पर मुस्कान के खातिर
ये भाई हमेशा तेरे साथ हैं।
``````Happy Raksha Bandhan``````
सब से अलग और अदभुत हैं मेरे भैया,
सब से प्यारा है और नटखट है मेरे भैया।
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब कुछ होती हैं,
इस जहाँ में मेरे लिए खुशियों से भी ज्यादा
अनमोल हैं मेरे भैया।
``````Happy Raksha Bandhan``````
Perfect & true heart sound by..........A. & S.
0 Comments