✓ सुबह हुआ है....तो साम भी होगी,
हो ना उदास....उससे कभी न कभी बात भी होगी,
वो मोहब्त है ही इतना प्यारा....ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
✓ वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई....न जाने ये मोहब्बत क्यों अधूरी कर गई,
अब चुभती है तन्हाईयां तो क्या हुआ....उसकी सारी तमन्नाएं तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
✓ अब तो वफ़ा करने से मुकरता है दिल....इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
किसिके दिलासे की जरूरत नही है....क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
✓ तेरे इश्क़ की तन्हाई याद आया करता है....कोई मेरे दिल की धड़कन को धड़काया करता है,
उस अजनबी मुसाफिर का हर पल शुक्रिया अदा करती हूं....जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
✓उसकी ही मंजिल थी....उसका ही रास्ता था,
एक मैं ही अकेला था....बाकि सारा काफिला ही उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी....और रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का ही था।
✓ चिंगारी का ख़ौफ़ ना दिया करो मुझे.... मैं अपने दिल में दरिया बहाय बैठा हुं,
अरे मैं तो कब का जल गया होता उस आग में....खुद को आंसुओ में भिगोये बैठा हुं।
✓ कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर....वो मिला भी था तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है मेरा....बस इंतज़ार ही मिला है उसका एक सहारा बन कर।
✓ हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए....एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
ये जालिम दिल क्या चीज़ है....जान भी देदेंगे जबाने भर के लिए।
✓ हम तो बस ख्वाबों की दुनिया में खोते गए....होश तो था मगर फिर भी मदहोश होते गए,
नज़ाने उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था....जो हम उसके होते गए।
✓ प्यार का दरिया कभी रुकता नही....मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
उसके खुशियों के खातिर चुप हुं.....पर तू ये न समझना की मेरा दिल दुःखता नही।
0 Comments